Udham Singh Nagar

काशीपुर में इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत

devbhoomi newsकाशीपुर । प्राइवेट फर्म में काम करने वाले एक साइड इंजीनियर की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इसके बाद शव को परिजनों को सौंपा।

मिली जानकारी के अनुसार मूल पीपली धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल तथा हाल मानसरोवर काॅलोनी पीरुमदारा रामनगर निवासी राजे सिंह रावत 25 वर्ष पुत्र सत्येंद्र सिंह रावत एमएस नेगी एसोसिएट नामक फर्म में साइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। जानकारी मिली है कि बीती मंगलवार रात बाइक पर सवार होकर प्रतापपुर निवासी राजे सिंह रावत अपने ताऊ के घर से अपने घर लौट रहा था। तभी रात को लगभग 11ः30 के करीब हाईवे पर ध्यानी पेट्रोल पंप के समीप घने कोहरे के कारण उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए तत्काल काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिली है कि मृतक एक बहन व तीन भाई हैं। भाइयों में वह सबसे छोटा था। मृतक अविवाहित है।

Back to top button