Big News : काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से हुआ बाधित, बीती रात से है रास्ता बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से हुआ बाधित, बीती रात से है रास्ता बंद

Yogita Bisht
2 Min Read
ROAD BLOCK

प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कुमाऊं में बारिश के कारण लगातार भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। जिसके कारण कई सड़कें बंद हैं।

काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से हुआ बंद

भारी बारिश का कहर बीरोंखाल में काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिला है। लगातार हो रही बारिश के कारण 309-काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। मार्ग पर मलबा आने से आवाजाही कल रात से ही बंद है। राजमार्ग बीरोंखाल से तीन किलोमीटर आगे नाकुरी बैंड पर बाधित है।

अक्सर बरसात में बाधित हो जाता है मार्ग

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग बीरोंखाल से तीन किलोमीटर आगे नाकुरी बैंड पर अक्सर बरसात के बाद बाधित हो जाता है। नागराजा खाल-केदारगली मोटर मार्ग का मलबा राजमार्ग पर आने से आवाजाही कई बार प्रभावित होती है। लेकिन कोई इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है।

सड़क को खोलने के लिए किया जा रहा काम

माग्र कल रात से ही बाधित है। जिसकी खबर मिलने के बाद से मौके पर एक जेसीबी ही काम कर रहा है। जिस कारण सड़क से मलबा हटाने में देरी हो रही है। अभी इस सड़क को खोलने में और यातायात को सुचारू होने में पांच से छह घंटे का समय लग सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग का ये हिस्सा पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा चौबट्टाखाल से गुजरता है। इसलिए कैबिनेट मंत्री या उनके किसी स्थानीय प्रतिनिधि को इस बात पर संज्ञान लेना चाहिए।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।