HaridwarBig News

कार्तिक पूर्णिमा: हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर की पैड़ी पर गूंजे जय मां गंगा के जयकारे

कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार पूरी तरह श्रद्धा और भक्ति में डूबी हुई है। सुबह से ही देशभर से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड और आसपास के घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं।

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

मां गंगा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। भक्त गंगा आरती में शामिल होकर दीपदान कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हर की पैड़ी से लेकर बैरागी कैंप तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। घाटों पर जल पुलिस और गोताखोर तैनात हैं ताकि स्नान करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Crowds gathered in Haridwar on Kartik Purnima
अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन

सिटी मजिस्ट्रेट ने किया घाटों का निरीक्षण

सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान खुद भी मौके पर पहुंचीं और घाटों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधिकारी और नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर हरिद्वार पूरा आस्था और श्रद्धा के रंग में रंगा हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button