Entertainment

Chandu Champion OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी Kartik Aryan की फिल्म, जानें

कार्तिक आर्यन(Kartik Aryan) की फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ (Chandu Champion) आज यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।स्पोर्ट्स ड्रामा इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये है। दर्शक इस फिल्म का फस्ट डे फस्ट शो देखकर सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर भी एक खबर सामने आ रही है। चलिए जानते है कि फिल्म किस ओटीटी(Chandu Champion OTT Release Date) पर और कब दस्तक देने वाली है।

Chandu Champion Review

कब और कहां होगी रिलीज? (Chandu Champion OTT Release)

कार्तिक की चंदू चैम्पियन'(Chandu Champion) देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी पर आधारित है। फैंस इस फिल्म का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आज ये फिल्म बडे़ पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर ऐक लेटेस्ट रिपोट सामने आ रही है।

खबरों की माने तो अमेजॉन प्राइम वीडियो फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म करीब दो महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देगी। फिल्म जुलाई या अगस्त के शुरुआत तक प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज पर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।

स्टार कास्ट (Chandu Champion Starcast)

इस फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का रोल अदा किया है। मूवी में कार्तिक के साथ यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, भुवन अरोड़ा, अनिरुद्ध दवे, विजय राज आदि कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ को कबीर खान (Kabir Khan) ने डायरेक्ट किया है। तो वहीं फिल्म को प्रड्यूस साजिद नाडियावाला द्वारा किया गया है। 

Back to top button