Entertainmenthighlight

NaagZilla: अब नाग बनेंगे Kartik Aaryan, नागपंचमी के दिन फैलाएंगे फन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं। अभिनेता को पहले रूह बाबा के किरदार में फैंस ने काफी प्यार दिया था। ऐसे में अब बड़े पर्दे पर वो एक नया किरदार निभाते नजर आएंगे। इस बार अभिनेता एक इच्छाधारी नाग के किरदार से लोगों का मनोरंजन करने आ रहे है। जी हां, फिल्म NaagZilla का पहला लुक आउट हो चुका है। जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है।

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए NaagZilla फिल्म की दी जानकारी

काफी समय से NaagZilla फिल्म को लेकर चर्चाएं हो रही थी। ऐसे में अब आखिरकार डायरेक्टर करण जौहर ने इस फिल्म का ऐलान कर ही दिया। पहली बार करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में अभिनेता नाग के किरदार में दिखाई देंगे। जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराएगा भी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर करण ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने, “इंसानों वाली तस्वीरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर!”

NaagZilla फिल्म के बारे में

धर्मा प्रोडक्शन और कार्तिक आर्यन की ये दूसरी फिल्म है। तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में अभिनेता का धर्मा प्रोडक्शन के साथ पहला कोलैबोरेशन है। ये फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज की जाएगी। NaagZilla फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट कर रहे हैं। करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, सुजीत जैन और खुद मृगदीप लांबा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म एक मजेदार फैंटेसी लोककथा पर आधारित है। जो कि एक फुल एंटरटेनर बताई जा रहा है।

Back to top button