कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। रोमांटिक ड्रामा इस फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिव्यु मिल रहे है।
फिल्म को बकरीद के मौके पर रिलीज़ किया गया। छुट्टी के दिन रिलीज़ होने का फायदा फिल्म को मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत की।
ओपनिंग डे कलेक्शन
काफी समय से दोनों ही मुख्य अभिनेता फिल्म का जोरो शोरो से प्रमोशन कर रहे थे। जिसका असर फिल्म के पहले दिन देखने को मिला। कार्तिक और कियारा की इस फिल्म ने देशभर में ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर नौ करोड़ का कलेक्शन किया है।
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष दर्शकों को पसंद नहीं आई। जिसके बाद सबका ध्यान नई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ पर है। फिल्म को दर्शकों से भी अच्छे रिव्यु मिल रहे है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा बिज़नेस किया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिज़नेस करेगी।
फिल्म की अच्छी ओपनिंग
फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई की है। लेकिन ये अभिनेता की फिल्म भूल भुलैया 2 से काफी पीछे है। ओपनिंग डे पर ‘भूल भुलैया 2’ ने 14 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं कार्तिक की आखिरी फिल्म शहजादा ने छह करोड़ का बिज़नेस किया था।
फिल्म की कास्ट
फिल्म सत्यप्रेम की कथा का निर्देशन समीर विद्वांस द्वारा किया गया है। तो वहीं फिल्म प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का फिल्म में मुख्य रोल है। इसके साथ ही राजपाल यादव, सुप्रिया पाठक,अनुराधा पटेल, सिद्धार्थ रंदेरिया, गजराज राव आदि एहम भूमिका में है।