Entertainment

फिर साथ आएगी करीना-कियारा की जोड़ी? गुड न्यूज़ के बाद बड़े परदे पर फिर मचाएंगे धमाल

बॉलीवुड की बेहतरीन और चर्चित अदाकार करीना कपूर और कियारा आडवाणी जल्द ही फिर से एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगी। साल 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज’ में दोनों को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। दोनों को एक साथ देख फंस काफी खुश थे।

ऐसे में अब फैंस को दोबारा से खुशखबरी मिलने वाली है। जल्द ही दोनों एक बार फिर साथ काम करते हुए नज़र आ सकती है।

अश्विनी अय्यर की फिल्म में आएंगी नजर

खबरों के मुताबिक कियारा और करीना को अश्विनी अय्यर तिवारी की अपकमिंग फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। जिसके बाद दोनों ही अभिनेत्रियों ने फिल्म के लिए अपनी मंजूरी दे दी। इस फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी है। कियारा और करीना की हां के बाद इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है।

कियारा की अपकमिंग फिल्म

आजकल अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म  ‘सत्यप्रेम की कथा’ के प्रमोशन में बिज़ी है। फिल्म में अभिनेत्री के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में है। दोनों ही फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे है।

इससे पहले दोनों की जोड़ी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में देखने को मिली थी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस  द्वारा किया गया है।

Back to top button