Entertainment

Toxic: बॉलीवुड की इन दो हॉट हीरोइन की हुई यश की ‘टॉक्सिक’ में एंट्री, एक बनेंगी रॉकिंग स्टार की बहन!

साउथ के सुपरस्टार यश(Yash) आज कल अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक'(Toxic) के लिए सुर्ख़ियों में बने हुए है। KGF स्टार की अपकमिंग फिल्म अभी अपने प्री-प्रोडक्शन फैज़ में है। फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे है।आए दिन फिल्म से जुड़े अपडेट ख़बरों में बने रहते है।

ऐसे में अब इस फिल्म की कास्टिंग से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है की फिल्म में तीन फीमेल लीड होंगी। जिसमें दो हिरोइनों के नाम फाइनल हो गए है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी को टॉक्सिक में कास्ट किया गया है।

करीना कपूर और कियारा आडवाणी की Toxic एंट्री

ख़बरों की माने तो फिल्म टॉक्सिक (Toxic ) में करीना कपूर और कियारा अडवाणी अभिनय करती नज़र आएंगी। ऐसे में मेकर्स फिल्म की कास्ट को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते है। कहा जा रहा है की फिल्म में तीन लीड एक्ट्रेसेस होंगी।  टॉक्सिक में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और साई पल्लवी भी एहम रोल में नजर आएंगे।

करीना बनेंगी यश की बहन !

ख़बरों की माने तो फिल्म में Kareena Kapoor यश की बहन का किरदार निभाते हुए नज़र आने वाली हैं। तो वहीं यश के अपोजिट कियारा आडवाणी होंगी। इस फिल्म से करीना साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी। फिल्म की रिलीज के लिए दर्शकों को काफी इंतजार करना पड़ेगा। ये फिल्म 10 अपैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Back to top button