बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर खबरों में बने हुए है। फिल्म दीपावली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
इस फिल्म में एक बार फिर कटरीना और सलमान की जोड़ी बड़े पर्दें पर साथ दिखेगी। ऐसे में सलमान से जुड़ी एक और खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक करण जोहर और सलमान खान की जोड़ी एक फिल्म के लिए साथ आने वाली है।

करण की फिल्म में सलमान करेंगे अभिनय
बता दें की दोनों की जोड़ी 25 साल बाद साथ आने वाली है। दोनों की साथ में आखिरी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ थी। ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो करण जोहर की फिल्म में अभिनेता सलमान अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो जाएगी। इसी साल दिसंबर तक फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
फिल्म के डायरेक्टर
सलमान अभिनीत इस फिल्म को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करने वाले है। फिलहाल डायरेक्ट विष्णु अभी अपनी तमिल फिल्म को डायरेक्ट करने में व्यस्त है। बता दें की ‘शेरशाह’ और ‘बिल्ला’ जैसे फिल्मों को विशु ने ही डायरेक्ट किया है।
एक्शन करते दिखेंगे भाईजान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में भी सलमान एक्शन करते नज़र आएंगे। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में सलमान एक आर्मी ऑफिसर का रोल अदा करते हुए दिखाई देंगे।
इस फिल्म के लिए अभिनेता ने अभी से प्रिपरेशन करनी शुरू कर दी। बता दें की अभिनेता को हाल ही में एक नए हेयरकट में देखा गया था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की ये अभिनेता की आने वाली फिल्म का लुक हो सकता है।
फिल्म की हीरोइन?
फिल्म के लिए अभी फिलहाल कोई हीरोइन फाइनल नहीं हुई है। लेकिन मेकर्स की लिस्ट में अनुष्का शेट्टी, सामंथा रुथ प्रभु, और तृषा कृष्णन का नाम फाइनल है। जल्द ही मेकर्स द्वारा फिल्म की हीरोइन का ऐलान होगा । अभी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो रही है।