HaridwarBig News

कांवड़ियों ने मचाया हरिद्वार में हुड़दंग, ई-रिक्शा चालक की जमकर की पिटाई, हालत नाजुक

हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. रुड़की में कांवड़ियों का हुड़दंग देखने को मिला है. बता दें कुछ कांवड़िये बेम-बेम भोले के जयकारे लगाकर ई रिक्शा चालक को पीटते हुए और ई-रिक्शा को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. घायल ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कांवड़ियों ने की ई-रिक्शा चालक की पिटाई

घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी मार्ग की है. जानकारी के मुताबिक कुछ कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर ई-रिक्शा को तोड़ दिया. यही नहीं उपद्रवियों ने रिक्शा की बैटरी भी लूट ली. बता दें इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे. जो मूक दर्शक बनकर खड़े रहे. हालांकि विवाद की वजह अभी सामने नहीं आई है.

चालक को कराया अस्पताल में भर्ती

उपद्रव मचा रहे कांवड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कांवड़िये बम-बम भोले का जयकारा लगाकर ई-रिक्शा को डंडों से तोड़ा रहे हैं. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गया है. बताया जा रहा है घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

https://twitter.com/KUttarakhand/status/1815730875977388202

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button