Trendinghighlight

जेल से रिहा होने पर कैदी ने खुशी की जाहिर, करने लगा ब्रेक डांस, Video Viral

सोशल मीडिया पर एक कैदी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) से सामने आई है। जहां पर जेल से रिहा होने के बाद कैदी खुशी से झूम उठा। खुशी इतनी थी कि वो जेल से बाहर आते ही ब्रेक डांस करने लग गया। इसी का वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है।

कैदी ने जेल के बाहर किया ब्रेक डांस

जेल से छूटने के बाद डांस करने वाला ये शख्स शिवा नागर है। जो छिबरामऊ का रहने वाला है। मादक पदार्थ मामले में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया था। जिसके चलते वो नौ महीनें जेल में रहा। बता दें कि शिवा को एक साल की सजा हुई थी। वो गरीब है जिसकी वजह से वो जुर्माना नहीं भर पाया। लेकिन रिहाई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से वो नौ महीने में ही रिहा हो गया।

सोशल मीडिया पर Video Viral

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लवली जायसवाल ने संस्था द्वारा शिवा की रिहाई के लिए हजार रूपए का अर्थदंड जमा करवाया। जिसके बाद उस रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते ही उसने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए डांस किया। ये देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। करीब दो मिनट तक उनसे जेल के बाहर डांस किया। ऐसे में किसी ने उसका वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। डांस के बाद जेल के सुरक्षाकर्मियों ने उसके लिए तालियां भी बजाई। साथ ही पुलिस ने भी उसे अच्छे काम करने की सलाह दी ताकि उसे दोबार जेल की हवा ना खानी पड़े।

Back to top button