Big NewsEntertainment

Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर CISF गार्ड ने जड़ दिया थप्पड़, जानें वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। खबरों की माने तो कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। खबरों की माने तो बीजेपी सांसद और अभिनेत्री की एक महिला सीआईएसएफ से आज दोपहर को बहस हो गई। जिसमें महिला ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी हो गई। ऐसे में क्या हैं पूरा मामला, चलिए जानते है।

Kangana Ranaut को एयरपोर्ट पर CISF गार्ड ने जड़ दिया थप्पड़

खबरों की माने तो हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनी एक्‍ट्रेस Kangana Ranaut  चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट आई थी। जिसके बाद उन्हें तलाशी के लिए एयरपोर्ट पर रोका गया। जहां महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभिनेत्री की तलाशी कर रही थी।

कहा जा रहा है कि दोनों के बीच बहस हुई। जिसके बाद महिला ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। ऐसे में इस मामले से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इस केस में कंगना ने भी एक वीडियो जारी की है। जिसमें उन्होंने पूरा मामला समझाया।

क्यों पड़ा कंगना को थप्पड़

CISF गार्ड ने थप्पड़ मारने की वजह भी बताई। उन्होंने कहां कि कंगना रनौत ने किसानों के आंदोलन के दौरान एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब की महिलाएं पैसो की वजह से किसान के आंदोलन में हिस्सा ले रही हैं। इसी बयान से नाराज होकर महिला कांस्‍टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा।

Back to top button