अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए इंडस्ट्री में फेमस है। आए दिन कंगना रनौत बॉलीवुड में से किसी न किसी पर तंज कस्ती रहती है। इसी वजह से वो खबरों में भी बनी रहती है। ऐसे में कंगना के मुंह से तरफ सुनना नामुमकिन सा लगता है।
अभिनेत्री ने बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख़ खान की तारीफों के पुल बांध दिए है। कंगना ने फिल्म जवान को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें वो फिल्म और अभिनेता दोनों की तारीफ कर रही है।
कंगना ने की शाहरुख की तारीफ
कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने शाहरुख़ खान की तारीफ करते हुए लिखा ‘ नाइनटीज के समय के लवर बॉय से लेकर एक दशक लम्बे स्ट्रगल तक और फिर चालीस से लेकर पचास के मध्य में अपने फैंस के साथ अपने कनेक्शन को दोबारा से जगाना और लगभग 60 की उम्र में भारत के मास सुपर हीरो के तौर पर उभारना, वास्तविक जीवन में भी सुपर हीरो से कम नहीं है।’
जब शाहरुख़ की बनी जाती थी मजाक
आगे कंगना ने कहा ‘मुझे याद है वो समय जब लोग उन्हें नजरअंदाज करते थे। उनकी चोइसीस की मजाक बनाते थे। लेकिन शाहरुख़ खान का स्ट्रगल उन सभी आर्टिस्ट के लिए मास्टर क्लास है। जो अपने लम्बे करियर का आनंद ले रहे है। पर उन्हें फिर से स्थापित करना होगा।’
शाहरुख़ को बताया सिनेमा का गॉड
आगे कंगना ने शाहरुख़ खान को सिनेमा का भगवान बोलते हुए कहा की ‘वो सिनेमा गॉड है जो भारत को सिर्फ सिर्फ हग्स और डिंपल के लिए ही नहीं चाहिए बल्कि दुनिया को बचाने के लिए भी चाहिए। आपकी कड़ी मेहनत, विनम्रता और दृढ़ता को नमन किंग खान।’

इतने करोड़ की हुई ओपनिंग
बता दें की शाह रुख खान की फिल्म का हर शो हाउसफुल हो रहा है। फिल्म के पहले दिन दिन के आकड़ें धमाकेदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने देशभर में 75 करोड़ की कमाई कर डाली। फिल्म ने हिंदी भाषा में 65 करोड़ का कलेक्शन किया है।
तो वहीं तेलुगु और तमिल में पांच पांच करोड़ का कलेक्शन किया है। जवान फिल्म शाहरुख़ खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। साथ ही हिंदी फिल्मों में भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।