Uttarakhand Loksabha ElectionsBig News

उत्तराखंड में फिर खिलेगा कमल, अल्मोड़ा के BJP प्रत्याशी अजय टम्टा की जीत का कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा का इस बार भी कब्जा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाने जा रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की चंपावत जिले में हुई शानदार जीत पर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय व पूर्व भाजपा जिला महामंत्री नवीन बोहरा ने कहा की जनता के सहयोग से उत्तराखंड की पांचो सीट भाजपा की झोली में आई है।

जीत की खुशी में की जमकर आतिशबाजी

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की देश में तीसरी बार लगातार मोदी सरकार बनने जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी अजय टमटा ने शानदार हैट्रिक लगाई है। जिसके लिए भाजपा देश प्रदेश व क्षेत्र की देवतुल्य जनता को धन्यवाद देती है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की।

खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

उधर खटीमा-नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत होने पर खटीमा भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश सिंह जोशी व खटीमा ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी के नेतृत्व में मिठाई वितरण कर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button