देहरादून : लखवाड़-व्यासी परियोजना प्रभावितों के 118वें दिन भी जारी प्रदर्शन को सरकार के दबाब में जबरन समाप्त करवाने को प्रशासन की टीम के धरना स्थल पर पहुंचने की सूचना पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी आज अपराह्न 2 बजे पुनः जुड्डो (कालसी) पहुंचे और धरना प्रदर्शन में भागीदारी करते हुए उनके विस्थापन की मांगों को समर्थन देते हुए लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना में पूर्ण प्रभावित लोहारी गांव के परिवारों को जीवनगढ़ या अंबाडी में रेशम विभाग की भूमि पर पुनर्वासित करने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने ग्रामीणों के प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि जब तक लोहारी के ग्रामीणों को भूमि के बदले भूमि आवंटित नहीं की जाती तक परियोजना का कार्य किसी भी कीमत पर शुरू नहीं करने दिया जायेगा। ग्रामीणों के खिलाफ किसी भी प्रकार की दण्डात्मक कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर एडीएम शिव कुमार बरनवाल, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, एसडीएम चकराता सौरभ असवाल, एसपी देहात स्वतंत्र कुमार, जिलाध्यक्ष पछवादून संजय किशोर, अल्पसंख्यक अध्यक्ष ताहिर अली, महामंत्री आकिल अहमद, सचिव विकास नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय नेगी, पूर्व प्रधान जगत सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख चकराता विजय पाल, अमर सिह, अरुण चौहान, पुनित चौहान, संजय चौहान, श्यामदत्त वर्मा, सीताराम नेगी, दीवान सिंह श्याणा, मातबर सिंह, नरेश चौहान, दिनेश चौहान, ब्रहमी देवी, जग्गो देवी, आशा चौहान, सावित्री देवी, बिजमा देवी आदि उपस्थित रहे।