Entertainmenthighlight

Kalki 2898 AD Trailer 2 Out: प्रभास और अमिताभ के बीच दिखी जबरदस्त टक्कर, रिलीज हुआ फिल्म का दूसरा ट्रेलर

Kalki 2898 AD Second Trailer Out: साउथ के सुपरस्टार प्रभास(Prabhas) और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bchchan) की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन गई है। बिग बजट और मल्टी स्टारर इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसके बाद दर्शकों की फिल्म के प्रति उत्सुक्ता बढ़ गई।

ऐसे में लोगों की एक्साइटमेंट दुगनी करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर(Kalki 2898 AD Trailer 2 Out) जारी कर दिया है। फिल्म के दूसरे ट्रेलर में अभिनेता अमिताभ, दीपिका, कमल और प्रभास के किरदारों को और ज्यादा बारीकी से दर्शाया गया है। इस ट्रेलर के बाद फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

kalki

दूसरा ट्रेलर रिलीज (Kalki 2898 AD Trailer 2 Out)

मेकर्स ने Kalki 2898 AD का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर की शुरुआत में अमिताभ के किरदार अश्वत्थामा को दिखाया गया है। जो दीपिका को बचाते नजर आए। अमिताभ और दीपिका के बाद एक-एक कर फिल्म के किरदारों को दिखाया जाता है। ट्रेलर में प्रभास और अमिताभ भिड़ते हुए भी नजर आते है। इस बार कमल हासन के किरदार को और बारीकी से दिखाया गया है। ओवरऑल दूसरे ट्रेलर में फिल्म के बाकी किरदारों को भी दिखाया गया है। ट्रेलर देख कर लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में गदर मचा देगी।

पहले ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

हाल ही में फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया गया था। जिसे लोगों द्वारा काफी अच्छा रिंसपान्स मिला था। पहले ट्रेलर में दिखाया गया था कि खलनायक दीपिका के गर्भ में पल रहे बच्चे को मारना चाहता है। प्रभास को दीपिका की खोज करने की जिम्मेदारी दी गई होती है। पहले ट्रेलर में कमल हासन के किरदार की केवल झलक देखने को मिली थी।

amitabh bachchan Kalki 2898 AD

कब होगी रिलीज? (Kalki 2898 AD Release Date)

 फिल्म Kalki 2898 AD के लिए फैंस काफी उत्साहित है। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन भी एहम भुमका में नज़र आएंगे। पांच भाषाओं में इस फिल्म को 27 जून को थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा। बता दें की ये फिल्म 600 करोड़ में बनी गई है। ये फिल्म प्रभास के करियर की सबसे महंगी फिल्म है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button