Big NewsEntertainment

मरहूम सतीश कौशिक को कालीन भईया ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि, कहा-अब स्मृतियों में रहेंगे आप

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले बेहतरीन एक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच में नहीं है। गुरूवार उनका निधन हो गया है। जिसके बाद बॉलीवुड के सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। इसी क्रम में मरहूम सतीश कौशिक को कालीन भईया ने भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि दी की सबकी आंखे नम हो गई।

मरहूम सतीश कौशिक को कालीन भईया ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि

जाने-माने अभिनेता सतीश कौशिक के निधन के बाद सभी उन्हें दिल से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड के कालीन भईया ने उन्हें कुछ यूं श्रद्धांजलि दी की सबकी आंखे नम हो गई। उन्होंने कहा कि बेहद दुखी और स्तब्ध हूँ। पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों, अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर। आपके सपने का सहभागी रहा हूँ। अब आप स्मृतियों में रहेंगे।

आप पहले थे जिसने मुझ पर भरोसा किया था- पंकज त्रिपाठी

आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा। आप पहले थे जिसने मुझपे भरोसा किया, काग़ज़ फ़िल्म के दौरान आपने कहा था कि ये कहानी तेरा इंतज़ार कर रही थी, आ बनाते हैं। अभी बहुत कहानियाँ साथ बनानी थी सर…. ईश्वर परिवार को शक्ति दें, प्रणाम सर।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button