Big NewsChamoli

Kailash Vijayvargiya ने किए बद्री-केदार के दर्शन, कड़ाके की ठंड में भी लग रहा भक्तों का तांता

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव Kailash Vijayvargiya बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उनका उनका स्वागत बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार किया।

कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya)ने किए बद्री-केदार के दर्शन

विजयदशमी के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय बाबा केदार के दर पर पहुंचे। केदारनाथ धाम के दर्शन के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्रीविशाल का भी आशीर्वाद लिया।

कड़ाके की ठंड के बाद भी धाम में लग रहा भक्तों का तांता

मौसम का मिजाज बदलने के बाद से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम (Kedarnath dham) में बर्फबारी के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके बाद भी धाम में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग रहा है। बद्रीनाथ धाम में हर रोज आठ से 10 हजार तक यात्री पहुंच रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button