Pawan Singh Wife Jyoti Singh Demands 30 crore alimony: भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह(Pawan Singh) आजकल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल उनका अपनी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के सात तलाक का केस चल रहा है।
दोनों की लड़ाई के किस्से जगजाहिर है। बीते कुछ दिनों ज्योति प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगा रही है। इसी बीच खबर आई है कि अब पत्नी ज्योति ने एलिमनी(Alimony) में करीब 30 करोड़ा रुपए की डिमांड की है। इस दावे पर अब पवन सिंह के वकील का बयान वायरल हो रहा है।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने रख डाली 30 करोड़ की एलिमनी की डिमांड Pawan Singh Wife Jyoti Singh Demands 30 crore alimony:
दरअसल ज्योति सिंह बीते कई दिनों से पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाती जा रही है। एक्टर भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने में लगे हुए हैं। ज्योति की माने तो एक्टर ने कभी भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं दिया हैं। वो एक्टर से मिलने लखनऊ भी गई थीं। दोनों का आरा की एक कोर्ट में तलाक चल रहा है। इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह से ज्योति ने 30 करोड़ की एलिमनी की डिमांड की है।
एलिमनी की बात पर यह बोले पवन सिंह के वकील
अब इस दावे पर पवन सिंह के वकील का रिएक्शन सामने आया है। फ्री प्रेस जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने कहा कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह के सामने 30 करोड़ रुपए की एलिमनी की मांग की है। वकील ने कहा, “ज्योति एलिमनी की कितनी भी रकम मांग लें, पर उससे कुछ नहीं होने वाला। कोर्ट के आदेश के बिना कुछ नहीं होगा। कोर्ट पवन सिंह की कमाई देखने के बाद ही कोई फैसला लेगा।”
पवन सिंह ने ज्योति पर लगाया ये आरोप
एलिमनी की मांग के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। पवन सिंह की माने तो उनकी पत्नी ज्योति ने इस विवाद को जानबूझकर नवबंर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के समय खड़ा किया है।
दोनों के बीच मनमुटाव की वजह?
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि हाल ही में ज्योति पवन सिंह के लखनऊ वाले घर पहुंची थी। जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया था। बाद में ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन पर आरोप लगाया कि एक्टर ने उन्हें घर पर घुसने तक नहीं दिया और साथ ही पुलिस भी बुला ली। बताते चलें कि पवन की ज्योति के साथ दूसरी शादी है। शुरूआत में सब कुछ सही चला लेकिन बाद में दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हो गए। इसकी वजह एक्टर का अक्षरा सिंह के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा है।