Dehradun

बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों से सावधान, यहां फिर 25 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव

uttarakhand corona

ऋषिकेश : बाहरी राज्यों से लोगों का उत्तराखंड आना जारी है। बर्फबारी देखने के लिए हर दिन लोग उत्तराखंड आ रहे हैं और पहाड़ों का रुख कर रहे हैं लेकिन कोरोना के कहर के बीच आप जरा संभल कर रहे। जी हां क्योंकि बाहरी राज्यों से आने वाले अधिकतर लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को 25 पर्यटकों समेत कोरोना के 39 नए मामले आए हैं। स्थानीय लोगों को दवा किट देकर होमआइसोलेट कर दिया है। यमकेश्वर ब्लॉक के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को 156 लोगों की कोविड जांच कराई गई थी, इसमें 25 पर्यटकों समेत 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, इसमें 4 स्थानीय निवासी हैं।

सरकारी अस्पताल ऋषिकेश के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि अस्पताल में 233 लोगों ने आरटीपीसीआर कराया था, इसमें महज 3 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, मुनिकीरेती में कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि गुरुवार को 5 स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। संक्रमित मिले स्थानीय लोगों को होमआइसोलेट कर दिया गया है।

Back to top button