National

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले में जांच के लिए न्यायिक आयोग का हुआ गठन

प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की सरेआम हत्या के बाद अब यूपी गृह विभाग ने मामले की विस्तार से जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है। यह तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग 2 महीने में मामले की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगा । बता दें कि गृह विभाग ने कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत इस न्यायिक आयोग को गठित किया है । इसके लिए गृह विभाग द्वारा औपचारिक आदेश भी निर्गत किए गये हैं ।

न्यायिक आयोग का नेतृत्व इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे, जबकि यूपी के पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह और रिटायर्ड जिला जज बृजेश कुमार सोनी इस आयोग के अन्य सदस्य हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा अफवाह पर ध्यान दे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले में जनता से घटना के बारे में अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। 

Back to top button