UttarakhandDehradun

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से जुड़ रहा देहरादून एयरपोर्ट, Jollygrant से शुरू होंगी नई उड़ानें

Dehradun Airport Jollygrant: देहरादून में रहने वालों और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब उत्तराखंड की राजधानी जल्द ही एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट(Asia Largest Airport) से जुड़ने वाली है। यानी की जॉलीग्रांट दो नए और बड़े नोएडा का जेवर एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट से हवाई रास्ते से जुड़ने जा रही है। मजेदार बात ये है कि दोनोंदोनों ही एयरपोर्ट हाल ही में तैयार किए गए हैं। इन्हीं में से एक नोएडा का जेवर एयरपोर्ट, एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में शुमार है।

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से जुड़ रहा देहरादून एयरपोर्ट Dehradun Airport Jollygrant

इस बार विंटर शेड्यूल में देहरादून एयरपोर्ट से नई उड़ानों की शुरुआत की तैयारी है। अक्टूबर के आखिरी में लागू होने वाले विंटर सीजन के लिए एयरलाइंस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपने प्लान भेज दिए हैं। इसमें सबसे दिलचस्प एंट्री है एयर इंडिया एक्सप्रेस की।

ये पहली बार देहरादून से तीन नए शहरों बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है। ये सभी उड़ानें 180-सीटर विमानों से चलाई जाएंगी। तो वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने भी विंटर सीजन में देहरादून से जेवर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना बनाई है।

मंजूरी मिलना अभी बाकी

फिलहाल इन उड़ानों को DGCA की मंजूरी मिलना बाकी है। जैसे ही अप्रूवल मिल जाएगा एयरलाइंस टिकट बुकिंग और स्टाफिंग शुरू कर देंगी। आपको बता दें कि अभी तक देहरादून से जेवर और नवी मुंबई के लिए कोई फ्लाइट ऑपरेट नहीं होती है। इसका मतलब है कि दोनों शहरों से पहली बार देहरादून का हवाई जुड़ाव होगा।

कब तक चलेंगी नई फ्लाइट्स?

29 सितंबर से नोएडा में बना जेवर एयरपोर्ट और 30 सितंबर से नवी मुंबई एयरपोर्ट उड़ानें शुरू करने जा रहे हैं। शुरुआत में घरेलू उड़ानों से शुरुआत होगी। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जाएगी। जेवर और नवी मुंबई एयरपोर्ट्स के एक्टिव होने से दिल्ली और मुंबई के मौजूदा एयरपोर्ट्स का लोड भी कुछ कम होगा।

देहरादून से अब पांच कंपनियां करेंगी उड़ान

अभी मौजूदा वक्त में देहरादून एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एलायंस एयर की 12 से ज्यादा उड़ानें रोजाना चल रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के जुड़ने से ये गिनती और बढ़ेगी। ये एयरपोर्ट के लिए ना सिर्फ बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में कदम है। बल्कि यात्रियों को अधिक ऑप्शन्स भी मिलेंगे।

Back to top button