इंडियन रियलिटी शो बिग बॉस अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। शो के पांचवें हफ्ते में अभी तक 9 कंटेस्टेंट फिनाले की रेस के लिए दौड़ रहे है। ऐसे में टॉप 5 की रेस में बरक़रार रहने के लिए घर के सदस्य काफी मेहनत कर रहे है।
ऑडियंस रैंकिंग में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हार टॉप 2 की लिस्ट में शामिल है। जिया शंकर, मनीषा रानी और बाकी सदस्य घर में दिए गए टास्क जीतने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रहे है।
शो का पहला फाइनलिस्ट
शो के पांचवे हफ्ते में ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क दिया गया था। इस टास्क को जीतने वाले को सीधा फाइनल का टिकट मिलता। घर में मौजूद नौ सदस्यों को तीन टीमों में बाटा गया।
खबरों की माने तो जिया शंकर ने ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टास्क को जीतने के बाद जिया फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई है।
ऑडियंस रैंकिंग में इस नंबर पर हैं जिया
बॉस ओटीटी सीजन 2 की ऑडियंस रैंकिंग लिस्ट आई थी। जिसमें एलवीश पहले नंबर पर थे तो वहीं दूसरे नंबर पर अभिषेक मल्हान थे।मनीषा रानी तीसरे नंबर पर थी। और चौथे नंबर पर ऑडियंस ने आशिका भाटिया को रखा था। जिया शंकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई।
सलमान खान के इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2 के शुरुआती तीन हफ्तों में टीआरपी कुछ खास नहीं थी। लेकिन शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद इस शो की टीआरपी टॉप 10 में जा पहुंची है।