Entertainment : Kota Factory S3 Trailer: जारी हुआ 'कोटा फैक्ट्री 3' का ट्रेलर, OTT पर इस दिन नजर आएंगे 'जीतू भैया' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kota Factory S3 Trailer: जारी हुआ ‘कोटा फैक्ट्री 3’ का ट्रेलर, OTT पर इस दिन नजर आएंगे ‘जीतू भैया’

Uma Kothari
2 Min Read
Kota Factory S3 Trailer

ओटीटी प्लॅटफॉम की बेहतरीन सीरीज कोटा फ़ैक्ट्री सीज़न 3(Kota Factory S3 ) का आज मेकर्स ने ट्रेलर जारी(Kota Factory S3 Trailer Out) कर दिया है। सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने नए सीजन का रिलीज़ कर दिया। इस ट्रेलर में जीतू भैया (Jitendra Kumar) स्टूडेंट्स की क्लास लेते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन इस बार वो अकेले स्टूडेंट्स की क्लास नहीं ले रहे है। उनके साथ तिलोत्तमा शोम साथी शिक्षक के तौर पर शामिल हुई हैं।

जारी हुआ ट्रेलर (Kota Factory S3 Trailer Out)

मेकर्स ने आज फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। जीतेंद्र कुमार उर्फ़ जीतू भैया से ट्रेलर की शुरुआत होती है। जिसमें वो एक पॉडकास्ट में बात करते है। जिसके बाद वो क्लास में दिखाई देते है। एक बार फिर मेकर्स ने इस सीजन में भी कोटा की हकीकत दिखाने का काम किया है। ओवरऑल ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है।

Kota Factory S3 में नई टीचर की हुई एंट्री

बता दें की सीजन 3 में तिलोत्तमा शोम की एंट्री हुई है। वो नई केमिस्ट्री टीचर का रोल अदा करती नज़र आएंगी। तिलोत्तमा शोम को ट्रेलर में भी देखा जा सकता है। जिसमें वो कहती है की “कोटा अब एक फैक्ट्री में बदल गया है. पहले बच्चों का पालन-पोषण धीरे-धीरे किया जाता था, अब बड़े स्केल पर मास प्रोडक्शन का ट्रेंड है।”

सीरीज की रिलीज डेट (Kota Factory S3 Release Date)

‘कोटा फैक्ट्री 3’ के ट्रेलर जारी होने के बाद अब फैंस इस सीरीज के स्ट्रीम होने का रह देख रहे हैं। ऐसे में आपको बता दें की ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये मोस्ट अवेटेड सीरीज 20 जून को स्ट्रीम होने जा रही है।

Share This Article