Trendinghighlight

Jharipani waterfall mussoorie झड़ीपानी वॉटरफॉल्स

Jharipani waterfall mussoorie: अगर आप उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं और आपने मसूरी नहीं देखा तो क्या देखा। उत्तराखंड के देहरादून में स्थित पर्यटक स्थल मसूरी (mussoorie) देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षिक करता है। राजधानी देहरादून से मसूरी केवल 35 किमी की दूरी पर मौजूद है। ये पहाड़ों की रानी के नाम से भी प्रसिद्ध है।

इस लोकप्रिय हिल स्टेशन में पर्यटकों को ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के सुंदर नजारें, प्रकृति के बीच समय बिताने का मौका मिलता है। यहां पर्यटक पहाड़ों बर्फबारी, झरने (jharipani mussoorie) और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते है। इस जगह की खासीयत है कि यहां साल भर मौसम घूमने लायक होता है। ये शहर छोटा है लेकिन साथ ही सुंदर और आकर्षक भी है।

हजारों पर्यटक पहुंचते हैं मसूरी (Mussoorie)

हजारों की संख्या में पर्यटक हर साल पहाड़ों की वादियों का सुंदर नजारा देखने मसूरी आते है। वीकेंड पर यहां पैर रखने की भी जगह नहीं होती। पर्यटकों के बीच (Tourist Places in Mussoorie) माल रोड (Mall, Mussoorie), कैम्‍प्‍टी फाल (Kempty Falls), गनहिल (Gun Hill), जार्ज एवरेस्‍ट (George Everest), मसूरी झील (Mussoorie Lake), लाल टिब्‍बा (Lal Tibba), क्‍लाउड एंड (Clouds End), कंपनी गार्डन (Company Garden), चार दुकान (Char Dukan), लांबी धार माइंस (Lambi Dehar Mines) आदि जगहें फेमस है जो इन्हें और भी खास बनाती हैं।

मसूरी के इन्हीं आकर्षणों में से एक है वाटर फॉल्स। वैसे तो मसूरी में कई सारे वाटर फॉल आपको दिख जाएंगे। जहां आप बहते पानी के किनारे बैठ सकते है। लेकिन मसूरी के इन सभी वॉटरफॉल्स में आपको लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।

मसूरी में मौजूद वाटरफाल (waterfall near mussoorie)

  • कैम्‍प्‍टी (Kempty Falls)
  • भट्टा फाल (Bhattafall)
  • सैगी और किमाडी झरना
  • मॉसी फॉल्स
  • झड़ीपानी (Jharipani waterfall)

ऐसे में आज हम आपको झड़ीपानी वाटर फॉल (Jharipani Falls) के बारे में बताने जा रहे है जहां ना सिर्फ आपको भीड़ कम मिलेगी। बल्कि साथ ही साथ प्रकृति का सुंदर नजारा भी देखने को मिलेगा। इस जगह के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है।

झड़ीपानी वाटरफॉल (Jharipani Falls)

पर्यटकों ने एक हिडन वाटरफाल मसूरी (Hidden Waterfall in Mussoorie) में ढ़ूढ निकाला है। इस वाटरफॉल का नाम है झड़ीपानी वाटरफॉल(mussoorie waterfall name)। पर्यटक अब झड़ीपानी वाटरफॉल जाना ज्यादा पसंद कर रहे है। पूरी तरह से प्राकृतिक इस झरने की ऊंचाई 50 फीट के करीब हो सकती है। मसूरी से झड़ीपानी वाटरफॉल करीब 7-8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां जाकर आप प्रकृति के सुंदर नजारों का आनंद उठा सकते हो।

jharipani waterfall mussoorie

ये खुबसूरत झरना झरीपानी गांव के पास मौजूद है। यहां पर सड़क के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकता है। हालांकि यहां आने के लिए आपको कम से कम 1.5-2 किलोमीटर का ट्रैक (jharipani trek) कर आना होगा। यहां पहुंचने के लिए आपको हरे-भरे जंगलों और पहाड़ियों से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में अगर आप प्रकृति प्रेमी है और एडवेंचर आपको पसंद है तो ये आपको लिए एकदम बेस्ट जगह है। यहां आपको शांत वातावरण और ताजी हवा का अनुभव होगा। इस जगह पर आप शहर की भागदौड़ को बिल्कुल भूल जाएंगे। ये एक शानदार पिकनिक स्पॉट भी बन सकता है।

कैसे पहुंचे झड़ीपानी वाटरफॉल?

अगर आप मसूरी आ रहे है तो इस झड़ीपानी(jadi pani) वाटरफॉल जरूर आए। यहां आने के लिए सबसे पहले आपको मसूरी आना होगा। मसूरी से ये लगभग 7-8 किलोमीटर की दूरी पर है।

  • मसूरी (Mussoorie) कैसे पहुंचें: सड़क मार्ग से ही आप मसूरी पहुंच सकते है। यहां आने के लिए आपको पहले देहरादून आना होगा। मसूरी से सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट देहरादून में ही है। जैसे ही आप देहरादून पहुंचेंगे वहां से आप कैब, टैक्सी, बस या फिर निजी कार से मसूरी आ सकते हैं।
  • झड़ीपानी वाटरफाल (Jharipani Falls): मसूरी आने के बाद आपको सबसे पहले झड़ीपानी गांव आना होगा। झरना झरीपानी गांव के पास ही है। मेन रोड से ये करीब 1.5-2 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आप कार से नहीं जा सकते। इस झरने तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यहां सड़क अच्छी नहीं है। झड़ीपानी गांव तक पहुंचने के लिए करीब 1.5-2 किलोमीटर का ट्रैक करना पड़ता है। जहां से ओकग्रोव स्कूल के करीब 50 मीटर आगे दायीं तरफ पगडंडी से यहां पहुंचा सकते है।

झड़ीपानी फॉल्स में इन चीजों का ले मजा

  1. ट्रैकिंग
    झड़ीपानी फॉल्स तक सिर्फ ट्रैक कर ही पहुंचा जा सकता है। ऐसे में अगर आपको ट्रैकिंग पसंद है तो आप इस रोमांचक ट्रैक का आनंद उठा सकते है। ट्रैक के दौरान आपको हरे-भरे जंगलों और पहाड़ियों का सुंदर नाजारा देखने को मिलेगा।
  2. फोटोग्राफी
    झड़ीपानी फॉल्स जैसी बेहतरीन जगह की खूबसूरती को आप अपने कैमरे में कैद कर सकते है। यहां की हरियाली और सुंदर झरना देखकर आपके अंदर का फोटोग्राफर बाहर आ जाएगा।
  3. पिकनिक-कैम्पिंग
    झड़ीपानी फॉल्स पिकनिक के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। पर्यटक यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्रकृति के बीच क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। साथ ही ये कैम्पिंग के लिए भी अच्छा विक्लप है।
  4. बर्ड वॉचिंग
    ये अलग-अलग प्रकार के पक्षियों का घर भी है। यहां पक्षी प्रेमी बर्ड वॉचिंग का भी लुत्फ उठा सकते है। यहां आपको दुर्लभ पक्षी देखने को मिलेंगे। यहां आप शांती से उनकी मधुर चहचहाहट सुन सकते हैं।

झड़ीपानी फॉल्स आने का बेस्ट समय ( Best Time to visit jharipani dehradun)

  1. गर्मियों में (मार्च से जून)
    ये समय झड़ीपानी फॉल्स घूमने के लिए सबसे बेस्ट है। इस समय मौसम काफी सुहाना होता है। साथ ही झरने के पानी का बहाव भी काफी अच्छा होता है।
  2. मानसून (जुलाई से सितंबर)
    मानसून के समय झड़ीपानी फॉल्स का नज़ारा और भी खूबसूरत दिखाई देता है। इस समय झरने का जलस्तर बढ़ जाता है। साथ ही चारों ओर हरियाली देखने को मिलती है। हालांकि ये मौसम ट्रैकिंग के लिए अच्छा नहीं है। ट्रेकिंग के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है।
  3. सर्दी (अक्टूबर से फरवरी) सर्दियों में झड़ीपानी फॉल्स का इलाका भी काफी ठंडा हो जाता है। कभी-कभी पानी भी जम जाता है। अगर आप ठंड का आनंद लेना चाहते है तो सर्दियों में यहां की यात्रा कर सकते है।

झड़ीपानी फॉल्स के आसपास घूमने की जगहें

  • केम्पटी फॉल्स
    मसूरी का सबसे फेमस वाटर फॉल केम्पटी फॉल्स ही है। ये झड़ीपानी से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में झड़ीपानी फॉल्स के बाद आप यहां का मनमोहक दृश्य देखने के लिए आ सकते है।
  • कंपनी गार्डन
    इस सुंदर गार्डन में आपको रंग-बिरंगे फूल, बोटिंग और मनोरंजन के कई साधन मिल जाएंगे। झड़ीपानी से ये करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
  • गन हिल
    मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा स्थान है। यहां से आपा हिमालय पर्वत की चोटियों और दून घाटी का बेहतरीन नजारा देख सकते है। झड़ीपानी फॉल्स से गन हिल लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर है।
  • क्लाउड्स एंड
    मसूरी का शांत और सुरम्य जगह जहां से आप है सूर्यास्त का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं। क्लाउड्स एंड की झड़ीपानी से दूरी करीब नौ किलोमीटर है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button