Haridwarhighlight

देवरानी को जिंदा जलाना चाहती थी जेठानी, भागकर बचाई जान! ये थी वजह

breaking uttrakhand newsरुड़की: कभी-कभार छोटी-छोटी बातों पर बड़े झगड़े हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही रुड़की के एक मोहल्लत में भी देखने को मिला। घर में अलाव जलाने के बाद धुआं निकला और देवरानी-जेठानी के बीच झगड़ा करवा दिसा। धुएं से नाराज जेठानी ने बेटे के साथ मिलकर देवरानी के साथ मारपीट कर दी। दोनों ने महिला को पीटकर घायल कर दिया।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी महिला ने बताया कि सोमवार सुबह वह घर के पास ही अलाव जला रही थी। पास ही उसकी जेठानी का घर है। जेठानी के घर में अलाव का धुआं जा रहा था। आरोप है कि इससे नाराज जेठानी ने गालीगलौज कर दी। विरोध करने पर उसने बेटे के साथ मिलकर मारपीट कर दी।

जेठानी और उसके बेटे ने अलाव की आग भी उसके ऊपर फेंकने की कोशिश की। किसी तरह उसने घर में घुसकर जान बचाई। आरोप है कि जेठानी और उसका बेटा दोनों जबरन घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव कराया। महिला ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button