highlight

इन 400 मकान और दुकानों पर चलेगी JCB, सड़क पर आ जाएंगे लोग

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी : रामपुर से काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पिछले कई महीनों से धीमी गति से चल रहा है। देरी का मुख्य कारण निर्माण की जद में आ रहे लगभग 400 दुकानों और मकानों को बताया जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग, प्राधिकरण और जिला प्रशासन इनको खाली कराने के लिए जल्द ही नोटिस भेजने की कार्रवाई करने जा रहा है।

दरअसल, लालकुआं से काठगोदाम तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पिछले 3 सालों से चल रहा है, लेकिन धीमी गति से कार्य होने के चलते हाईवे का निर्माण समय से नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन काम में तेजी लाने के लिए निर्माण की जद में आ रहे करीब 400 दुकान और मकानों पर जल्द जेसीबी चलावाएगा। वहीं, एसडीएम विवेक राय का कहना है कि हाईवे निर्माण में काफी देरी हो चुकी है, ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हाईवे निर्माण में तेजी आई है। जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग निर्माण के जद में आने वाले भवनों को जल्द तोड़ने की कार्रवाई करने जा रहा है।

Back to top button