National

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के जयंत सिन्हा नहीं लड़ना चाहते चुनाव, बताई ये वजह

पूर्व मंत्री और हजारीबाग से भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा ने आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई और कहा कि वह अपना पूरा ध्यान भारत और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केंद्रीय करना चाहते हैं। सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

जयंत सिन्हा ने बताई ये वजह

जयंत सिन्हा ने एक्स पर लिखा, उन्होनें पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से उन्हें मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि वह अपना पूरा ध्यान भारत और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केंद्रित कर सकें। उन्होनें कहा, यकीनन में आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।

Lok Sabha Election 2024

भाजपा नेता ने अपने पोस्ट में कहा, मुझे पिछले दस सालों में भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। इसके अलावा मुजे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व ने कई अवसर दिए। सभी का हृदय से आभार। जय हिन्द।’’

Back to top button