Entertainment

जया बच्चन को उपराष्ट्रपति पर ऊँगली दिखाना पड़ा भारी, लोगों ने जमकर की आलोचना

jaya bacchan

 

जानी मानी अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो उप राष्ट्रपति जगदीप घनखड़ को ऊँगली दिखाती नजर आ रही है। इस विडियो को देखकर ट्वीटर पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

उपराष्ट्रपति पर ऊँगली दिखाते हुए जया बच्चन का विडियो वायरल

अभिनेत्री जयाबच्चन वीडियो में राज्यसभा सत्र में उप राष्ट्रपति और सभा के चेयरमैन की तरफ ऊँगली करते हुई नज़र आ रही है। वीडियो में उप राष्ट्रपति जगदीप घनखड़ सभी को सीट में बैठने की गुजारिश कर रहे थे।

तभी वहां से जया बच्चन वहा से गुजरते हुए उनकी तरफ ऊँगली करके कुछ बोलती हुई नज़र आ रही है। वह क्या बोल रही है वो तो वीडियो में साफ़ तौर पर सुनाई नहीं दे रहा पर वह ऊँगली करते हुए जगदीप घनखड़ की तरफ गुस्से में कुछ बड़बड़ा रही है।

ट्विटर पर लोगों ने जमकर किया जया बच्चन को क्रिटीसाइज

जया बच्चन के इस व्यवहार को देख ट्विटर में यूजर्स ने जया बच्चन को जमकर क्रिटीसाइज किया। जहां एक यूजर ने लिखा की दोबारा से जया बच्चन अपना अर्रोगंस दिखा रही है और संसद में  मर्यादा की रेखा पार कर रही है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या यह बिहेवियर पार्लियामेंट में अक्सेप्टेबल है ।

एक यूजर ने तो ये कह डाला की क्या यह कभी खुश भी रहती है? यूजर्स ने जया बच्चन की इस वीडियो को काफी शेयर किया और जया बच्चन के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की।

इससे पहले भी कई बार गुस्सा करती नजर आ चुकी हैं जया बच्चन

राज्य सभा की संसद जया बच्चन को पहले भी कई बार ऐसे ही गुस्सा करते देखा गया है। सिर्फ संसद ही नहीं वह कभी -कभी पैपराजी पर भी गुस्सा करती हुई दिखी हैं। उनकी गुस्से वाली विडियो वायरल भी हुई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button