Jawan Movie Song: शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान का फैंस काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे है। 7 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 31 अगस्त को मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर देंगे।
ऐसे में ट्रेलर से पहले ही मेकर्स ने फिल्म का एक और गाना ‘नॉट रमैया वस्तावैया(not ramaiya vastavaiya)’ जारी किया है। इस गाने में मुख्य लीड शाहरुख खान और नयनतारा जमकर ठुमके लगते हुए दिखाई दे रहे है।
‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाना हुआ रिलीज़(Jawan Movie Song)
मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गाना रिलीज़ कर दिया है। ‘not ramaiya vastavaiya’ गाना एक डांस नंबर है। गाने के रिलीज़ हटे ही ये ट्रेंडिंग में आ गया। शाहरुख़ खान अपने डांस मूव्स से फंस को दीवाना बना रहे है। गाने को रिलीज़ हुए कुछ ही घंटे हुए है। ऐसे में डांस वीडियो पर मिलियंस में व्यूज आ गए है।
फिल्म की स्टार कास्ट
बता दें की इस फिल्म में शाहरुख़ खान और साउथ की अभिनेत्री नयनतारा के अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी मुख्य भुमिका में है। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा आदि का भी इस फिल्म में एहम रोल है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी शामिल है। बता दें की ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाने को मिलकर अब तक फिल्म के तीन गाने रिलीज़ हो चुके है। जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे है।