बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘जवान’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही फिल्म का प्रीव्यू जारी हुआ था। दर्शकों द्वारा फिल्म को काफी अच्छे रिस्पांस मिल रहे है। काफी टाइम से अभिनेता के फैंस इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म का प्रीव्यू देखने के बाद अब दर्शक फिल्म के लिए ओर ज्यादा उत्साहित हो गए है।
फिल्म में शाहरूख बाल्ड लुक में दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर भी यूजर अभिनेता की बाल्ड लुक को लेकर बात कर रहे है। यूजर उनके सिर में बने टैटू के बारे में जानना चाहते है। आखिर टैटू में क्या लिखा है? जवान के रिलीज से पहले अब इस बात से भी पर्दा उठ गया है।
टैटू में लिखी है ये खास बात
सोशल मीडिया पर शशरूख खान की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें उनके सिर पर टैटू बना हुआ है। नयी तस्वीरों से साफ़ हो गया है की टैटू किस चीज़ का है। फोटो में अभिनेता के सिर पर ‘मां जगत जननी’ का टैटू बना हुआ है। जिसका मतलब होता है पूरी दुनिया की मां।
लोग फिल्म की कहानी का लगा रहें अनुमान
जवान का प्रीव्यू देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की कहानी को लेकर अनुमान लगा रहे है।
यूजर के मुताबिक दीपिका शाहरुख़ खान क मां के किरदार में दिखाई देंगी।यूज़र फिल्म में शाहरुख़ के टैटू को फिल्म की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा मान रहे है। हलांकि इस चीज़ का पता तो फिल्म देखने के बाद ही लग सकता है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सात सितंबर को जवान सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में शाहरुख, विजय सेतुपति और नयनतारामुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट एटली द्वारा किया गया है। इसके अलावा शाहरुख़ फिल्म डंकी में भी नज़र आएंगे। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे है। जो इस साल दिसंबर में रिलीज़ हो जाएगी।