Jawan OTT Release: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) जब से रिलीज़ हुई ही तब से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म देशभर में जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
ऐसे में कुछ फैंस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतज़ार कर रहे है। बता दें की फिल्म के राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म को दे दिए गए है। तो चलिए आपको बताते है की जवान किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।
इतने में बिके राइट्स
शाहरुख़ की जवान बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है। इसके साथ ही फिल्म के ओटीटी राइट्स भी बिक गए है। फिल्म के राइट्स करोड़ों में बेचे गए है।
रिपोर्ट्स की माने तो जवान के राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे गए है। खबरों की माने तो 250 करोड़ में ये डील साइन हुई है। हालांकि इस बात को लेकर न ही मेकर्स और न नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियल जानकारी दी है।
कब होगी रिलीज़
फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की खबर अभी नहीं आई है। फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ होने में थोड़ा समय लगेगा। फिल्म को मेकर्स थोड़ी लेट रिलीज़ कर सकते है।
फिल्म कर रही है रिकॉर्डतोड़ कमाई
फिल्म देश में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी कमाई कर रही है। फिल्म ने सात दिन में भारत में 368.38 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म साउथ में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को देखे तो फिल्म ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।
.