DehradunUttarakhand

जौनसार के अजीत की बदली किस्मत, ड्रीम 11 में खेलने से बने रातों रात करोड़पति

जौनसार के युवा अजीत सिंह तोमर की रातों रात किस्मत बदल गई और वो करोड़पति बन गए । यह संभव हुआ आइपीएल ड्रीम 11 में टीमें बनाने के बाद । जिसने उन्हें लाखों रूपए अक झटके में दिला दिए । जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है ।

कालसी के लुहारी गांव से आते हैं अजीत

अजीत सिंह तोमर का गांव तहसील कालसी की खत फरटाड़ के लुहारी में है । अभी अजीत एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं और साथ में विकासनगर तहसील में स्टांप विक्रेता भी है । अजीत नेे ऑनलाइन आइपीएल ड्रीम 11 में दो टीमें बनाई थीं। पहली टीम में डेढ़ करोड़ रुपये व दूसरी टीम में एक करोड़ रुपये मिलने थे। 1 अप्रैल को आइपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स व दिल्ली कैपिटल के बीच मैच खेला। 7:30 बजे शाम को मैच शुरू हुआ, जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम विजयी रही। जिसके लिए उन्होंने ड्रीम 11 ऑनलाइन गेम में टीम बनाई थी, दूसरी टीम के लिए उन्‍हें एक करोड़ मिलने वाले थे, जो पहले नंबर पर आयी। जिस पर पैसा उसके खाते में आ गया। अजीत के करोड़पति बनते ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है ।

महासू चालदा देवता मंदिर में किए दर्शन

ड्रीम 11 गेम में विजयी रहने वाले अजीत सिंह तोमर ने कहा कि वह इसके लिए पूरा श्रेय अपने माता-पिता व इष्ट देवता महासू महाराज थैना को देते हैं। पूरे परिवार ने अपने इष्ट व आराध्य देव सिद्ध पीठ महासू चालदा देवता मंदिर थैना में जाकर मत्था टेका और देवता की पूजा अर्चना की।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button