Entertainment

Ulajh Trailer: जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का ट्रेलर हुआ जारी, डिप्टी हाई कमिश्नर का रोल निभाती आएंगी नजर

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) के पास कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है। फिलहाल वो अपनी आने वाली फिल्म उलझ के लिए सुर्खियों में बनी हुई है। जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर (Ulajh Trailer) जारी कर दिया है। बता दें कि वो इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।

‘उलझ’ का ट्रेलर हुआ जारी (Ulajh Trailer Out)

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अब तक कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। वो अपनी इस अपकमिंग फिल्म में एक अलग अंदाज में नजर आने वाली है। ऐसे में फिल्म उलझ का ट्रेलर(Ulajh Trailer) रिलीज हो गया है। जिसकी शुरुआत सुहाना भाटिया से होती है। सुहाना का किरदार जाह्नवी निभा रही है। ये किरदार सेंट स्टीफंस कॉलेज और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है। जो सबसे छोटी उम्र में डिप्टी हाई कमिश्नर बनी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जिसके चलते उसके कलीग्स उसकी काबीलियत पर शक करते है और उसे नेपोटिज्म का आरोप लगाते है। ऐसे में इस ट्रेलर में ट्विस्ट गुलशन देवैयाक की एंट्री से होता है। इस फिल्म में वो अंडरकवर एजेंट के रोल में दिखाई देंगे। ट्रेलर को देखने से पता चल रहा है कि फिल्म ट्विस्ट से भरी हुई होगी। ट्रेलर रिलीज से दर्शक इस फिल्म के लिए और उत्सुक हो गए है।

कब रिलीज हो रही ‘उलझ’ (Ulajh Release Date)

इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग अहम भूमिका में है। बता दें कि इस फिल्म को सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म दो अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Back to top button