National

Jammu-Kashmir Election Result: 42 सीटें जीतकर नेशनल कॉन्फ्रेंस बड़ी पार्टी बनकर उभरी, रविंद्र रैना ने दिया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में परिणाम पूरी तरह से साफ हो चुके हैं। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी 42 सीटें जीतकर बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नेकां के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिली हैं। बीजेपी दूसरी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को कुल 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है। बीजेपी के रविंद्र रैना ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस 47 सीटों पर, बीजेपी 29 पीडीपी सिर्फ 3

जम्मू कश्मीर में अभी तक के चुनावी नतीजों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 47 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और दो पर आगे चल रही है। पीडीपी के खाते में सिर्फ तीन सीटें आई हैं। वहीं बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है। एक सीट एआईपी को मिली है और 8 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।

किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार की जीत

किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने जीत हासिल की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद को 521 वोट से हराया।

महबूबा मुफ्ती ने स्वीकारी हार

जम्मू कश्मीर में पीडीपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह केवल तीन सीटों पर आगे चल रही है। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार ली है। उन्होनें कहा कि जनता का आदेश स्वीकार है। उन्होनें कहा कि जम्मू कश्मीर को स्थिर सरकार की जरुरत है। यहां एकतरफा वोट पड़ा है। जम्मू कश्मीर को लोगों को बधाई।

उमर अब्दुल्ला सीएम होंगे- फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर में NC- कांग्रेस की सरकार बन रही है। नतीजों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के सीएम होंगे।

वैष्णो देवी सीट पर जीत गई बीजेपी

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों मे से श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी के उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा विजयी हुए हैं। उन्हें 13753 वोट मिले हैं।

बशोली सीट से बीजेपी की जीत

जम्मू कश्मीर में पहला चुनाव परिणाम घोषित हो गया है। जम्मू के कठुआ जिले की बशोली सीट से बीजेपी के दर्शन कुमार ने जीत हासिल की है। उन्होनें कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह का हराया है।

90 विधानसभा सीटों पर मतगणना

एनसी-कांग्रेस गठबंधन को यहां 48 सीटें

अभी तक की मतगणना में नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। एनसी-कांग्रेस गठबंधन को यहां 48 सीटें मिलती दिख रही है। बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है। पीडीपी को भारी नुकसान हो रहा है।

सिर्फ 4 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी

महमूफा मुफ्ती की पार्टी सिर्फ 4 सीटों पर आगे है। 9 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।

Back to top button