highlightNainital

सरोवर नगरी में जाम का झाम, कम पड़े सारे इंतजाम

वीकेंड आते ही प्रदेश के हिल स्टेशन पर्यटकों से फुल हो जाते हैं। सरोवरी नगरी नैनाताल में भी वीकेंड होने के चलते होटल खचाखच यात्रियों से भरे हुए हैं। पर्यटकों की बढ़ती भीड़ से हर तरफ जाम ही जाम है।

नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

सरोवरी नगरी में 5 मई से 15 जून तक होेेने वाले पीक पर्यटन के अनुरूप ही इस साल पर्यटन व होटल टैरिफ दोनों पीक पर हैं। वीकेंड होने के चलते खासी भीड़ है। जिससे पर्यटक वाहनों से सड़कों पर दिनभर जाम लग रहा है। शनिवार को दिनभर सड़कों पर सैलानियों के वाहन रेंगते रहे।

हर तरफ जाम ही जाम

नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ के कारण हर तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है। भीड़ को बढ़ता देख कई वाहनों को पुलिस प्रशासन की ओर से रूसी बाईपास पर रोका गया है। लेकिन रूसी बाईपास के पास भी वाहनों को रोकने के कारण लंबा जाम लग गया।

इसके साथ ही पर्यटक होटल में कमरे नहीं मिलने से भी परेशान रहे। शनिवार को नैनीताल में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा किए गए सारे इंतजाम कम होते नजर आए।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया जाम

शनिवार को नैनीताल में इतनी भीड़ रही कि हर तरफ जाम ही जाम था। ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर यातायात सुचारु करने का प्रयास किया।

इसके बावजूद भी मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, मालरोड व तल्लीताल में वाहन रेंगते रहे। इसके साथ ही चीना बाबा तिराहा, राजभवन रोड, कहचरी रोड, स्नोव्यू रोड पर भी जाम की स्थिति बनी रही।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button