Big NewsNational

बिहार के जहानाबाद में भगदड़, सात लोगों की मौत, दर्शन के लिए जाते समय हुई हादसा

बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहें हैं। भगदड़ की वजह मंदिर में दर्शन के लिए अत्यधिक भीड़ का उमड़ना बताया जा रहा है।

पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान मची भगदड़

मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद के मखदूमपुर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ के चलते ये हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा रात के 1 बजे के करीब हुआ। सिद्धनाथ मंदिर स्थित पहाड़ी पर चढ़ने के क्रम में सीढ़ी पर भगदड़ मची और अफरातफरी का माहौल बन गया। जान बचान की कोशिश में श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ ने सात लोगों की जान ले ली। सावन के चौथे सोमवार के मौके पर बाबा सिद्धनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा था। मरने वालों में छह महिलाओं और एक पुरुष शामिल है।

डीएम ने कहा, सिचुएशन कंट्रोल में

जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि कम से कम सात लोगों की मौत हुई है। पांडेय ने कहा कि हम स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और अब सिचुएशन कंट्रोल में है। डीएम और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया है और वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। कुल सात लोगों की मौत हुई है। प्रशासन मृतकों और घायलों के परिवार से मिल रहा है और जानकारी ले रहा है। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Back to top button