Dehradunhighlight

ITBP के अधिकारियों ने की सीएम धामी से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

आईटीबीपी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम धामी को नए साल की शुभकामनाएं. मुलाकात के दौरान आईटीबीपी के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने सीएम धामी से समसामयिक विषयों पर चर्चा की.

ITBP के अधिकारियों ने की सीएम धामी से मुलाकात

मुलाकात के दौरान आईटीबीपी के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने मुख्यमंत्री धामी से सरकार के साथ हुए एमओयू के बारे में जानकारी दी. इस एमओयू के तहत दूरदराज के वाइब्रेंट विलेज में सब्जी, मांस और टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है.

शहीदों के सम्मान से जुड़े लंबित कार्यों को जल्द किया जाएगा पूरा

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में सुरक्षा, पर्यटन और वाइब्रेंट विलेज मिशन में आईटीबीपी के योगदान की सराहना की. सीएम धामी ने आगामी राष्ट्रीय खेलों में आईटीबीपी के बल की भागीदारी पर जोर दिया और कहा कि शहीदों के सम्मान से जुड़े लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button