Health

शोध में खुलासा : शराब नहीं बल्कि ये पीने होता है ज्यादा हानिकारक, पहुंचाती है दिल को नुकसान!

COFFEE BENIFIT

कई लोग चाय के शौकीन होते हैं तो कोई शराब-बीयर के….इनको अगर ज्यादा मात्रा में लिया जाएगा तो हानिकारक कहा जाता है लेकिन बता दें कि चाय और शराब से ज्यादा नुकसान दायक कॉफी होती है। जी हां वहीं कॉफी जो अधिकतर लोगों को पसंद है। कई लोग ब्लैक कॉफी पीना पसंद करते हैं तो कोई गर्मागरम कॉफी। कई लोग इसे वजन घटाने, रक्त शर्करा के लिए पीते हैं तो कोई कोलेस्ट्रॉल प्रबंधन के लिए।

अधिक कॉफी पीने से नुकसान

लेकिन एक रिसर्च के अनुसार बहुत अधिक कॉफी पीने से व्यक्ति को अनियमित दिल की धड़कन का अनुभव होने की अधिक संभावना हो सकती है। बता दें कि इसके लिए औसतन 38 वर्ष की आयु के 100 प्रतिभागियों में अध्ययन किया गया और पाया गया कि एक अतिरिक्त कप कॉफी पीने से हृदय के निचले कक्षों से समय से पहले वेंट्रिकुलर संकुचन में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि हृदय पर यह प्रभाव तत्काल होता है, लेकिन अस्थायी होता है। कैफीन का दिल पर अल्पकालिक प्रभाव हो सकता है, जिसमें धड़कन से लेकर रक्तचाप का स्तर बढ़ जाता है। हालांकि, सीमित मात्रा में सेवन करने पर दिल की सेहत पर कैफीन के गंभीर और लंबे प्रभाव नहीं होते हैं।

Back to top button