Israel Gaza Ceasefire: आखिरकार गाजा में युद्ध खत्म(Gaza War Ends ) हो गया है। दो साल तक चली इस लड़ाई के बाद आज सोमवार को इसपर पूर्णविराम लगा है। आज से इजरायली बंधकों की रिहाई (israel hamas to exchange hostages) शुरू हो गई है। सात बंधकों को पहले बैच में रिहा किया जा चुका है।
बंधकों को रिहाई के लिए सुबह से ही सैकड़ों लोग तेल अवीक के बंधक चौक पर खड़े हैं। बताते चलें कि गाजा में हमास की कैद में अभी भी 48 इजरायली बंधक मौजूद हैं। जिसमें से 20 के जीवित होने की संभावना है। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान 250 बंधकों को अगवा कर लिया था। इनमें से बाकियों को जिंदा या मृत छोड़ दिया गया है।
Israel Gaza Ceasefire: ट्रंप ने इजरायल-ईरान शांति समझौते का प्रस्ताव किया पेश
इजरायली संसद में भाषण देते हुए ट्रंप ने रान के साथ शांति समझौते का प्रस्ताव पेश किया। ट्रंप ने कहा, “आप जानते हैं, अगर हम उनके साथ शांति समझौता कर सकें, तो कितना अच्छा होगा। क्या आप इससे खुश होंगे? क्या यह अच्छा नहीं होगा? क्योंकि मुझे लगता है कि वे ऐसा चाहते हैं। मुझे लगता है कि वे थक चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “ये इजरायल और उन सभी देशों के लिए एक महान सद्भाव और स्थायी सद्भाव की शुरुआत है जो जल्द ही एक सचमुच शानदार क्षेत्र बन जाएगा। मैं इस पर दृढ़ता से विश्वास करता हूं। यह एक नए मध्य पूर्व का ऐतिहासिक उदय है।”
ट्रंप ने गाजा में युद्ध विराम की घोषणा की
दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिस्र में आयोजित गाजा शांति समझौता कार्यक्रम में शामिल होने से पहले इस बात का ऐलान किया था कि ‘गाजा में युद्ध खत्म हो चुका है।’
कहा जा रहा है कि भारतीय समयनुसार साढ़े 10 बजे से से इजरायली बंधकों की रिहाई हमास से शुरू की जाएगी। ये रिहाई गाजा सीजफायर समिट से पहले पूरी हो जाएगी। हमास के अलावा इजरायल भी उन हजारों फिलीस्तीनियों को रिहा करेगा, जो सालों से इजरायली जेल में बंद हैं।
बीते दो सालों से चल रहा युद्ध
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम का समझौता होने से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। बीते दो सालों से बम बारूद के धमाकों के बीच वो अपनी जिंदगी जी रहे हैं। गाजा में अकाल है। हजारों लोगों ने अपनी जान गवाई है।
इतने लोग के मारे जाने की खबर
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पर इजरायल के युद्ध में करीब 67,806 लोग मारे गए। तो वहीं 170,066 के करीब लोग घायल हुए हैं। बता दें कि ये युद्ध अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था। तो वहीं
7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में इजरायल के करीब 1,139 लोग मारे गए थे। साथ ही हमास ने करीब 250 लोगों को बंदी भी बनाया था।



