International News

ईरान ने इस्राइल को दी धमकी, गाजा पर हमला नहीं किया बंद तो हिजबुल्लाह कर देगा तबाह

इस्राइल का गाजा पट्टी पर हमला जारी है इस बीच ईरान ने इस्राइल को धमकी दी है कि गाजा पट्टी पर बेकसूर लोगों पर हमला करना बंद करें नहीं तो हालात खराब हो जाएंगे और जंग में हथियारबंद संगठन हिजबुल्लाह भी शामिल हो सकता है।

इज़रायल के घातक हमले जारी

बता दें कि हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर इज़रायल के घातक हमले जारी हैं। इज़रायल लड़ाकू विमानों के साथ-साथ रॉकेट, मिसाइलों और ड्रोन जैसे हथियारों से गाज़ा के इलाकों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है। युद्ध के नौवें दिन इज़रायल अब ज़मीनी रास्ते से गाज़ा में घुसने की तैयारी में है। इसके लिए गाज़ा की सीमा पर टैंक और तोप पहले से तैनात हैं।

हिज्बुल्लाह के पास करीब डेढ़ लाख रॉकेट

बता दें कि हिज्बुल्लाह के पास करीब डेढ़ लाख रॉकेट, मिसाइलें और मोर्टार हैं। जिनसे वो पूरे इलाके को निशाना बना सकता है। इसके साथ ही उसके पास ईरान में बने ऐसे घातक ड्रोन भी है जो इजरायल में तबाही मचा सकते हैं। हिजबुल्लाह पहले ही अल्टीमेटम दे चुका है वह सही समय पर हमास की मदद करेगा।

Back to top button