Entertainment

Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा से शादी करने शॉर्ट्स में पहुंचे नूपुर शिखरे, दोड़कर गए शादी वेन्यू

Ira Khan Wedding: आमिर खान और रीता दत्ता की बेटी आयरा खान ने कल यानी तीन जनवरी को शादी कर ली है। आयरा ने नूपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की। नूपुर प्रोफेशन से एक फिटनेस ट्रेनर हैं।

शायद इसी के चलते वो दोड़तें हुए शादी के वेन्यू तक गए। शॉट्स और सैंडो में नूपुर वेडिंग वेन्यू पहुंचे। दोनों आयरा और नूपुर का शादी लुक चर्चा का विषय बन गया। यूज़र्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे है।

खुद की शादी में दौड़कर पहुंचे नूपूर

आयरा और नूपुर की शादी की वीडियोज़ तेज़ी से वायरल हो रही है। एक वीडियो में जहां दूल्हे राजा दौड़कर शादी के वेन्यू में आते हुए नज़र आ रहे है। तो वहीं दूसरी वीडियो स्टेज की है।

जहा आयरा नूपुर से नहाने के लिए कहती है। इस वीडियो में आयरा कहती ही की अब नूपुर नहाने जा रहे है। जिसके बाद वो हस्तें हुए उन्हें गुड बाय भी बोलती है।ये सुनकर सभी लोग हसने लग जाते है। इस वीडियो में रीता दत्ता, आमिर खान और आजाद भी दिखाई दे रहे है।

कुछ यू था आयरा और नूपुर का लुक

नूपुर के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे शॉर्ट्स और ब्लैक सैंडो पहनी हुई थी। जिसके बाद दूल्हे राजा ने ऑउटफिट चेंज कर ब्लू शेरवानी पहनी हुई थी। बात करें दुल्हन की तो आयरा ने पिंक हैरम और ब्लू कलर के बलाउज के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने मैच हैवी जूलरी पहनी हुई थी। इसके साथ ही रेड हेयर और पैरों में कोल्हापुरी चप्पल पहनी हुई थी।

Back to top button