Dehradun : देहरादून में IPL सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, दुबई से जुड़े तार, 6 सट्टेबाज गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में IPL सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, दुबई से जुड़े तार, 6 सट्टेबाज गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
देहरादून में IPL सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, दुबई से जुड़े तार, 6 सट्टेबाज गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने IPL मैचों में चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोपनीय सूचना पर पुलिस ने ये एक्शन लिया है.

देहरादून में IPL सट्टा रैकेट का पर्दाफाश

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के कोजी नेस्ट होम स्टे, निकट GRD कॉलेज, राजपुर रोड स्थित एक फ्लैट में करोड़ों का सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस टीम ने दबिश देकर यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है यह गिरोह दुबई से संचालित हो रहा था. आरोपी दिल्ली से देहरादून में सट्टा खिलवाने पहुंचे थे. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे IPL मुकाबले के दौरान ये लोग ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे.

प्रतिबंधित वेबसाइट्स के जरिए लगाते थे सट्टा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा सुपरस्ट्रीम ऑनलाइन और लाइन गुरु जैसी प्रतिबंधित वेबसाइट्स के जरिए कराया जा रहा था. ग्राहकों को लिंक भेजकर व्हाट्सएप से जोड़ा जाता था. फिर बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराए जाते थे. उसके बाद उन्हें सट्टे की वेबसाइट पर लॉगिन करने की जानकारी दी जाती थी. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आज के ही मैच में 5.33 लाख की वसूली की थी और पूरे मैच के दौरान करीब 1 करोड़ तक का कलेक्शन करने की योजना थी.

नेटवर्क की जांच जारी

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, 5 लाख 33 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. आरोपियों की पहचान चेतन शर्मा, शक्ति सिंह, धीरज शर्मा, निशांत, करण और सोहन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है आरोपियों के बैंक खातों में पिछले एक महीने में करोड़ों के ट्रांजैक्शन हुए हैं. इन खातों को सीज कर दिया गया है और नेटवर्क की जांच जारी है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।