Sports

IPL 2024 में दिल्ली की कप्तानी करेंगे Rishabh Pant? कोच पॉन्टिंग ने किया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा हैं। ऐसे में बेहतरीन बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) वापसी कर सकते है। बता दें की ऋषभ दिसंबर 2022 में कार हादसे का शिकार हो गए थे।

जिसके बाद से वो क्रिकेट मैदान से दूर हैं। ऐसे में उनके IPL 2024 से वापसी के संकेत नजर आ रहे हैं। ऋषभ IPL की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। ऐसे में टीम के कोच दिग्गज रिकी पोंटिंग ने इसको लेकर खुलासा किया है।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनेंगे Rishabh Pant

आईपीएल 2024 में 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की पहली भिड़ंत पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मोहाली में होने वाली है। बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में पंत इस समय रिहैब कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया की अगर पंत पूरे फिट हो जाते है तो उन्हें टीम की कप्तानी सौपी जाएगी।

रिकी पोंटिंग ने कप्तानी को लेकर कहा ये

पोंटिंग ने कहा, “ये एक बड़ा निर्णय है, जो हमें लेना होगा क्योंकि यदि वह फिट हैं, तो वह सीधे कप्तानी की भूमिका में वापस आ जाएंगे। यदि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और हमें उसे थोड़ी अलग भूमिका में उपयोग करना है, तो हमें वहां कुछ निर्णय लेने होंगे। उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में अभ्यास मैच खेले हैं। यह हमारे लिए उत्साहजनक है।”

कड़ी मेहनत कर रहे हैं Rishabh Pant

पोंटिंग ने कहा, “मैं जानता हूं उन्होंने इस स्तर पर वापस पहुंचने के लिए अपने शरीर और अपनी फिटनेस कड़ी मेहनत की है। उन्हें उन मैचों में से एक में विकेटकीपिंग की है, उन्होंने फील्डिंग की है। बल्लेबाजी अब तक उनके लिए कोई परेशानी नहीं रही है। हमें स्पष्ट रूप से इस बात की चिंता थी कि वह इस साल आईपीएल के लिए तैयार हो पाएंगे या नहीं।”

कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे पंत

“पिछले साल उनका न खेलना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति थी। पिछले 12 या 14 महीनों में वह जिस स्थिति से गुजरे हैं हम उसे बयां नहीं कर सकते।” बता दें की 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड जाते समय पंत एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस कार एक्सीडेंट में पंत के दाएं घुटने, पीठ आदि में काफी चोट लगी थी। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी।

Back to top button