IPL 2024 Points Table Update: IPL 2024 का 16 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। दोनों के बीच हुए इस मुकाबले में कोलकाता ने ये मुकाबला 106 रनों से जीत लिया।इस जीत के साथ कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। तो वहीं दिल्ली की टीम नीचे नौवें स्थान पर आ गई है। कल के मुकाबले के बाद ज्यादातर टीमों की पोजीशन में बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में चलिए जानते है सभी टीमों का हाल।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हैं KKR
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन मुकाबले में से तीनों में जीत दर्ज की है। ऐसे में पॉइंट्स टेबल पर टीम छह अंको के साथ टॉप पर बनी हुई है। KKR का नेट रन रेट +2.518 है। टीम ने सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को भी हराया। केकेआर के बाद दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स बनी हुई है। RR ने भी तीन मैचों में तीन जीत दर्ज की है। नेट रन रेट (+1.249) कम होने की वजह से 6 पॉइंट्स के साथ टीम दूसरे स्थान पर है।
तीसरे नंबर पर चेन्नई का कबजा
पॉइंट्स टेबल 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। CSK ने तीन मुकाबलो में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भी 4 पॉइंट्स हैं । तीन मैचों में से 2 में LSG ने जीक हासिल की है। गुजरात टाइटंस चार 4 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है। तीन मैचों में से टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की है।
मुंबई इंडियंस हैं सबसे नीचे
3 मैचों में एक जीत हासिल कर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छठे नंबर पर बनी हुई है। सातवें नंबर पर पंजाब किंग्स है। जिसके बाद चार मैचों में एक जीत दर्ज कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। दिल्ली का नंबर है. दिल्लीनौवें स्थान पर है। DC को भी चार मैचों में केवल एक ही जीत मिली है। सबसे नीचे हार्दिक पाड्यां की टीम मुंबई है। जिसने अभी तक तीन मैच खेले है और तीनों मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा था।