
iPhone 17 Series Offers and Discount: आज से भारत में भी Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ की सेल शुरू कर दी है। मुंबई, दिल्ली बेंगलुरुस पुणे में खुले एप्पल सटोर्स में आज सुबह से ही इस नई सीरीज की खरीदारी के लिए लोगों की बड़ी लाइन देखने को मिली। फोन को ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया गया है। लंबी लाइन से बचने के लिए आप iPhone 17 सीरीज़ को एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन सहित बाकी प्लेटफॉर्म्स से भी खरीद सकते हैं।
iPhone 17 Series की भारत में सेल शुरू
इस बार Apple ने अपनी नई सीरीज में चार मॉडल पेश किए हैं। जिसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है। स्टोरेज के हिसाब से इनकी अलग-अगल कीमतें हैं। iPhone 17 ₹82,900 की शुरुआती कीमत के साथ लोगों के लिए उपलब्ध है। तो वहीं सबसे महंगा वेरिएंट iPhone 17 Pro Max (2TB) करीब ₹2,29,900 में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:- बेहतरीन मौका!, 50,000 से भी कम में मिलेगा iPhone 16, कब शुरू होगी सेल -flipkart big billion days sale
नए आईफोन सीरीज की कीमत iPhone 17 Series Price
- iPhone 17: ₹82,900 से ₹1,02,900 तक
- iPhone Air: ₹1,19,900 से ₹1,59,900 तक
- iPhone 17 Pro: ₹1,34,900 से ₹1,74,900 तक
- iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900 से ₹2,29,900 तक
नई आईफोन सीरीज के ऑफर्स iPhone 17 Series Discount
- ऑफर्स की बात करें तो Reliance Digital पर iPhone 17 की खरीद पर करीब ₹6000 की छूट मिल रही है। साथ ही बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठाकर इसकी कीमत और घट सकती है।
- इसके अलावा Croma भी दमदार ऑफर दे रहा है। यहां पर भी यूजर्स को ₹6000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा Apple एक्सेसरीज़ पर 20% तक का डिसकाउंट मिल रहा है।
- Vijay Sales ने भी iPhone 17 पर ₹6,000 की छूट और Pro Max के 2TB वेरिएंट पर ₹4000 का भारी डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा फोन को एक्सचेंज कर कीमत और भी ज्यादा कम कर सकते हैं।
नोट: फोन को ऑर्डर करने से पहले ऊपर बताए गए सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर तमाम ऑफर डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लें।
कब लॉन्च हुई नई आईफोन 17 की सीरीज
9 सितंबर 2025 को एप्पल ने नई सीरीज iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया। इसके साथ ही एप्पल ने Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE और AirPods Pro 3 को भी लॉन्च किया था।