UttarakhandBig News

वीकेंड पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, रेंगते हुए चले वाहन, यातायात व्यवस्था दिखी धड़ाम, तस्वीरों में देखें हाल

मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ते ही पर्यटक वीकेंड पर उत्तराखंड की वादियों का रुख करने लगे हैं। नैनीताल से लेकर मसूरी तक हर एक हिल स्टेशन में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा हुआ है। जिस कारण ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार तक के लोग जाम के झाम से परेशान हैं।

traffic police

शनिवार देर रात से ही शहर में वाहनों का दबाव बढ़ने लगा। रविवार सुबह होते ही शहर में जबरदस्त जाम देखने को मिला। हाईवे से लेकर शहर की गलियों में भी वाहन फंसे हुए थे। जिससे वाहन सवारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हाईवे पर रविवार सुबह से ही देखने को मिला जबरदस्त जाम

हरिद्वार में पूर्णिमा स्नान और रविवार अवकाश के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से हाईवे पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ा हुआ था। रविवार को हरिद्वार-दिल्ली-देहरादून हाईवे पर जबरदस्त जाम देखने को मिला। उत्तरी हरिद्वार से बहादराबाद तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली।

traffic police

स्थानीय लोगों को भी करना पड़ा दिक्कतों का सामना

हरकी पैड़ी के सामने की तरफ करीब सात किलोमीटर लंबे जाम में यात्री फंसे रहे। कुछ ही किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्‍हें घंटों लग गए। अंदरूनी मार्गों में घुसे बड़े वाहनों से हालात और बिगड़ गए। जिस कारण पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हाईवे पर बढ़ता जाम देख मंगलौर से दून होकर हरिद्वार भेजे वाहन

शनिवार को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर वाहनों बढ़ता दबाव देख पुलिस ने मंगलौर से वाहनों को सीधे देहरादून होते हुए हरिद्वार भेजना शुरू कर दिया। इसे लेकर कई वाहन चालकों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी होती रही। बाद में मंगलौर में जाम की स्थिति होने पर वाहनों को हरिद्वार होकर भेजना शुरू कर दिया गया।

traffic police

पहाड़ों की रानी में भी उमड़ा रहा पर्यटकों का सैलाब

वीकेंड पर मसूरी का हाल भी बेहाल रहा। शनिवार को मसूरी में 90 फीसदी होटल पैक रहे। ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं होने के कारण पर्यटकों को भीषण जाम से जूझना पड़ा। शनिवार को भी गांधी चौक-कैंपटी मार्ग, गांधी चौक-किंग्रेग मार्ग, जीरो प्वाॅइंट-कैंपटी मार्ग, भगत सिंह चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर दिनभर जाम लगता रहा।

traffic police

एम्बुलेंस को कड़ी मशक्कत के बाद जाम से बाहर निकाल किया रवाना

कैंपटी मार्ग पर आपातकालीन सेवा 108 को तीन बार जाम में फंसना पड़ा। जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। लगातार लग रहे जाम के कारण पुलिस के ट्रैफिक प्लान पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पर्यटकों की उमड़ती भीड़ देख व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।

पुलिस के ट्रैफिक प्लान पर उठ रहे सवाल

जानकारी के मुताबिक मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 25 पीआरडी जवान, दो सीपीयू यूनिट, 30 पुलिसकर्मी, 30 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। जबकि वीकेंड पर पांच सिपाही और तैनात कर दिए जाते हैं।

33 पुलिसकर्मियों से चलाना पड़ रहा काम

जानकारी के मुताबिक सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मसूरी में 96 पुलिसकर्मियों के पद हैं। लेकिन यहां 33 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। हालांकि वीकेंड और पर्यटन सीजन को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की जाती है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button