Big NewsNainital

अब्दुल मलिक से जारी है पूछताछ, चार घंटे में पूछे 125 से अधिक सवाल, बार-बार बदल रहा बयान

हल्द्वानी में आठ फरवरी को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से नैनीताल पुलिस की पूछताछ जारी है। बीते बुधवार को नैनीताल के एसएसपी ने मलिक से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। इस बीच मलिक से 125 से अधिक सवाल पूछे गए। मलिक ने सभी सवालों के जवाब दिए। कई सवालों में मलिक अपने बयान बदलता दिखा।

घटना में मलिक की भूमिका की हो रही जांच

पुलिस हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को मान रही है। बताया जा रहा है कि मलिक हिंसा से पहले ही हल्द्वानी से फरार हो चुका था। 26 फरवरी को पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। तभी से लेकर मलिक से पुलिस कि पूछताछ जारी है। घटना में मलिक की भूमिका की जांच की जा रही है।

ये कारण सामने आए मलिक को मुख्य आरोपी मानने के

अब्दुल मलिक का सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से धार्मिक स्थल बनाने के आधार पर पुलिस मलिक को मुख्य आरोपी मान रही है। बताते चलें धार्मिक स्थल को तोड़ने से कुछ दिन पहले ही मलिक की नगर आयुक्त से बहस हुई थी। इसे भी पुलिस कारण मानकर चल रही है। पूछताछ में मलिक ने बताया कि घटना के दिन वह बनभूलपुरा में नहीं था।

कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस

हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है। इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। नैनीताल पुलिस अभी फिलहाल आरोपी अब्दुल मलिक की कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई है। पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ करेगी जिनसे घटना वाले दिन मलिक ने कॉल पर बातचीत की थी।

पूछताछ में पुलिस को लगी अहम जानकारी हाथ : SSP

मामले को लेकर नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि अब्दुल मलिक से पूछताछ जारी है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं। इन जानकारियों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button