आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor),अनिल कपूर (Anil Kapoor) और शोभिता धूलिपाला (Shobhita Dhulipala) की सीरीज द नाइट मैनेजर (The Night Manager) से जुड़ी एक खबर समाने आ रही है। ड्रामा सीरीज लिस्ट में इसे इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स (International Emmy Awards 2024) के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि भारत से ये इकलौती सीरीज है जो इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज की नॉमिनेशनल लिस्ट में जगह बना पाई। इस सीरीज को संदीप मोदी और प्रियंका घोष ने डायरेक्ट किया है।
International Emmy Awards 2024 में The Night Manager हुई नॉमिनेट
ये सीरीज टॉम हिडलेस्टन, ह्यूग लॉरी और ओलिविया कोलमैन की हॉलीवुड सीरीज और जॉन ले कैरे के किताब की हिंदी रीमेक है। भारत में भी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार में रिलीज किया गया था। सोशल मीडिया पर भी इस सीरीज को लेकर काफी चर्चाए हो रही है।
अब ये सीरीज एमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हो गई है। बता दें कि सीरीज नाइट मैनेजर के सा फ्रेंच शो लेस गौटेस डी डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड), अर्जेंटीना के इओसी, एल एस्पिया अर्रेपेंटिडो सीजन 2 और ऑस्ट्रेलिया के द न्यूजरीडर – सीजन 2 भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामि है।
अनिल कपूर का नॉमिनेशन पर रिएक्शन
नॉमिनेशन की खबर के बाद अब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वो इससे काफी खुश है।
साथ ही उन्होंने सीरीज को डिजर्विंग भी कहा। उन्होंने कहा, अभी ही उन्हें पता चला की सीरीज इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है। फिल्म का ऑफर आने पर वो डाउट में थे क्योंकि रोल काफी चैलेंजिंग था। साथ ही रोल को एक अलग तरह से पेश करना काफी मुश्किल था। दुनियाभर में सीरीज की चर्चा हो रही है। इसके लिए वो काफी एक्साइटेड है।