Highlight : बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर बहस, सोनू सूद बोले स्टील की नसें हों तभी करें एंट्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर बहस, सोनू सूद बोले स्टील की नसें हों तभी करें एंट्री

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsमुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बाॅलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस चल रही है। नापेटिज्म और स्टार किड्स को लेकर बाॅडीवुड के नजरिये पर जोरादार बहस चल रही है। इस बहस में द रीयल हीरो के नाम से युवाओं के चहेते बन चुके फिल्म इंडस्ट्री के रील लाइफ हीरो सोनू सद ने भी बड़ा बयान दिया है। सोनू ने कहा कि है कि अगर आपके पास स्टील की नसें हैं, तभी बाॅलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री लें। कोरोना वायरस महामारी के दौरान मजदूरों और कामगारों के लिए मसीहा बने सोनू सूद ने कहा कि स्टार किड्स को सबकुछ आसानी से मिल जाता है, जबकि जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है, उनको नहीं मिल पाता।

जब एक आउटसाइडर शहर में आता है
सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा, जब एक आउटसाइडर शहर में आता है और बड़ा काम करता है, तो यह हमें बहुत गर्वित करता है और हर न्यूकमर को उम्मीदें देता है। लेकिन, जब ऐसा होता है, तो हम सभी का दिल टूट जाता है। उन्होंने कहा कि दवाब एक सच्चाई है। ऐसे हजारों लोग हैं जो इस शहर में रोजाना काम करने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों को बड़ा ब्रेक मिलता है। एक आउटसाइडर हमेशा आउटसाइडर ही रहेगा।

अब भी आउटसाइडर
सोनू ने कहा कि जब मैं इस शहर में आया था, तो मेरे पास पहले से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री थी। मुझे लगता था कि लोग कुछ अलग करने के लिए मुझसे बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे किसी ऑफिस में भी नहीं घुसने दिया जाता था। मैंने पहले सात से आठ महीने में महसूस कर लिया था कि ये जर्नी कठिन होगी। जिस कलाकार ने सलमान खान से लेकर जैकी चैन जैसे बड़ कलाकारों के साथ काम किया हो, उसे भी आउटसाइडर्स कहा जाता है।

ऐसे सिलेक्ट होते हैं स्टार किड्स
सोनू ने कहा कि इसलिए इस इंडस्ट्री में आने वाले आउटसाइडर्स को मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि अगर आपके पास स्टील की नसें हैं, तो तभी यहां आएं और कोई चमत्कार होने की उम्मीद ना करें। अगर आप अच्छे दिखते हैं या अच्छा शरीर है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई प्रोडक्शन हाउस आपको बुलाएगा और अगली फिल्म में काम देगा। एक स्टार किड्स के लिए यह सबकुछ आसानी से हो जाता है। उनके पिता को फोन उठाना है और डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को फिल्म की बात करनी है और उन्हें ब्रेक मिलेगा।

Share This Article